गोपालगंज: पेड़ व पुष्प लगाकर किया जायेगा विद्यालयों का सौंदर्यीकरण

0
  • शिक्षकों ने सामूहिक रूप से की विद्यालय पुष्प वाटिका योजना की शुरुआत
  • पर्यावरण संरक्षण व विद्यालयों के सौंदर्यीकरण को लेकर शुरू किया गया अभियान

गोपालगंज: पंचदेवरी में विद्यालयों के सौंदर्यीकरण व पर्यावरण संरक्षण को लेकर शिक्षकों ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की.इसे लेकर बीआरसी में बैठक आयोजित कर विद्यालयों की तस्वीर बदलने का निर्णय लिया गया.साथ ही इसके लिए बनायी गयी विद्यालय पुष्प वाटिका योजना की रूप रेखा भी तैयारी की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विद्यालय का सौंदर्यीकरण,पर्यावरण का संरक्षण,विद्यालय में शैक्षणिक माहौल उत्पन्न करना,बच्चों में पर्यावरण की समझ के साथ सृजनात्मक व सहयोगात्मक क्षमता विकसित करना तथा शैक्षणिक परिभ्रमण के माध्यम से पर्यावरण के साथ शैक्षणिक माहौल बनाने का अवसर प्रदान करना इस अभियान का उद्देश्य होगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शिक्षक केशव तिवारी ने बताया कि इस योजना के तहत संकुल स्तर पर सभी प्रधानाध्यापकों की सहमति से एक विद्यालय का चयन किया जायेगा. उक्त विद्यालय में सभी प्रधानाध्यापक अपने नाम से पेड़ व पुष्प लगे गमले भेंट करेंगे. इसके लिए बारी-बारी से सभी विद्यालयों का चयन होगा. विद्यालयों में पांच विद्यार्थियों की टीम बनायी जायेगी, जो पर्यावरण मित्र कहलायेंगे. ये विद्यार्थी पेड़ों व पुष्पों की देखभाल करेंगे. योजना से संबंधित स्लोगन भी विद्यालयों पर लिखवाये जायेंगे. इनके अलावा विद्यालयों के सौंदर्यीकरण, शैक्षणिक माहौल उत्पन्न करने व पर्यावरण संरक्षण के महत्व को लेकर समय-समय पर कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. बैठक के बाद बीआरसी पर पौधारोपण कर व पुष्प लगे गमले भेंट कर शिक्षकों ने विद्यालय पुष्प वाटिका योजना की शुरुआत भी की. मौके पर बीआरपी सुरेंद्र कुमार राम, संदीप मिश्र,सीआरसीसी मनोज पांडेय,प्रधानाध्यापक केशव तिवारी, नित्यानंद मिश्र, सुधांशु त्रिपाठी, वीरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.