15 लाख रुपये होंगे खर्च
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के अकोल्ही अनन्त नाथ धाम परिसर में शनिवार को 15 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य आरम्भ हुआ ।स्थानीय मुखिया किरण देवी ने बताया कि अनन्तनाथ धाम अकोल्ही जिले का चर्चित व प्राचीन धार्मिक व सांस्कृतिक केंद्र है इसकी सौंदर्यीकरण जनता की आकांक्षा थी जिसको कार्यरूप में परिणित करते हुए सोलिंग कार्य आरम्भ हुआ । उन्होंने बताया कि इस स्थल पर साक्षात नाग देवता महीनों दर्शन दिये थे जिसके चलते नाग पंचमी के दिन यह पुनीत कार्य आरम्भ हुआ जिसकी अनुमानित लागत15 लाख रुपये,है ।बीडीओ सुनील कुमार गौंड ने कहा कि यह धाम शिव भक्तों के लिये आस्था का केंद्र है तथा सावन के पवित्र महीने में सौंदर्यीकरण का कार्य इसके धार्मिक व सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाता है ।
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की वजह से मंदिर बन्द है नहीं तो मिनी देवघर की तरह यहाँ शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती थी ।युवा समाजसेवी व मुखिया पति राज कुमार पासी ने बताया कि अकोल्ही पंचायत की धार्मिक , सांस्कृतिक व सामाजिक स्थलों को जीर्णोद्धार कर उसके महत्व को बनाये रखना मुखिया की प्राथमिकता व कर्तव्य है ताकि भावी पीढ़ी इसे अपनी विरासत के रूप में देख सके ।इस मौके पर पंचायत सचिव राघव जी, प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह , शिक्षक सच्चिन्द्र दुबे ,पूर्व बीडीसी नन्द लाल कुशवाहा,वार्ड सदस्य राजकिशोर गोंड़,संतोष सिंह,दिलीप शर्मा,अजित सिंह,रामाश्रय सिंह,मनन यादव, श्री किशुन सिंह,राम चन्द्र सिंह,जितेंद्र यादव,विवेक सिंह,सोनू कुमार साह, बालेश्वर राम,देवराज राम, कलिंदर सिंह,आदि अन्य ग्रामीण शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल थे। ।उपस्थित लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाए थे ।