डॉक्टर व इंजीनियर बनाने से पहले याद कराए कुरान

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के हसनपुरा प्रखंड के मदरसा गौसिया अनवारुल उलुम में मंगलवार की रात जेरे एहतमाम अजीमोशान ताजदारे मदीना कांफ्रेंस का प्रोग्राम काफी धूमधाम से मनाया गया। निजामत हजरत मौलाना हामिद रजा खान मुजफ्फरपुर ने किया। वहीं झारखंड के मधुपुर से आये शायरे आजम नदीम साहब फैजी ने अपने नात से सभी लोगों का दिल जीत लिया। उनके नात पर लोगों ने काफी रुपये दिए। उन्होंने सभी रुपये मदरसा को दे दिया। इस दौरान एक से एक नात व कलाम पेश किया गया। कलाम पेश करने वालों में हजरत मौलाना आफाक अहमद मोजदद्दी नक्श बन्दी कन्नौज, हजरत अल्लामा मौलाना रमजान हैदर फिरदौसी नगर झारखंड, हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती अलकमा साहब भटकन सीवान, नकीबे मिल्लत हजरत मौलाना हामिद रजा साहब रिफाकती मुजफ्फरपुर, अंदलिबे रेसालत अरशद रजा नूरी कुशीनगर सहित अन्य उलेमा तशररीफ लाकर कलाम पेश किए। इस दौरान नारा ए तकबीर का मोजेहरा भी होते रहा। यह सिलसिला रात भर चलता रहा। इसके पहले मदरसा को काफी सजावट की गई थी। वहीं इसी मदरसा के 32 बच्चों के कुरान याद करने पर हजरत अल्लामा मौलाना सैयद दानिश मियां साहब कछौछा मुकद्दसा अम्बेडकरनगर यूपी ने सभी को पगड़ी बांध कर दस्तारबंदी की। उन्होंने कहा कि हर मुस्लिम का फर्ज है अपनी दिनी तालीम को अमल करें। अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाने से पहले उसे कुरान याद कराना बहुत जरूरी है। हमारे नबी ने बताया कि अखलाक व मोहब्बत ही आखरत में काम आएगा। मौके पर मदरसा के मिनजानिब मोहसिन कौम व मिल्लत अल्हाज हाफिज जलालुद्दीन साहब सहित बारहगावां के हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali