परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी बाजार से एक नृत्य की हत्या के मामले में बंगाल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक नृत्य की सहित तीन को गिरफ्तार कर शनिवार को साथ ले गई.पुलिस बंगाल के जिला बैरकपुर जिले के जगदल थाना में पदस्थापित एसआई सुमिर बनर्जी, कांस्टेबल रंजन सिंह,महिला कांस्टेबल राधा रानी मंडल, कांस्टेबल रूना खातून ने बताया कि बंगाल से नंदिता दास नामक युवती को गुमराह कर विश्वजीत हवलदार,खुशी ,अमित विश्वास,सुजीत घोष बिहार लेकर चले आए जिसका हत्या कर 3 दिसंबर को सदर अस्पताल में छोड़ फरार हो गए थे।
जिसे लेकर खुशी की मां के बयान पर जगदल थाने में 5 दिसम्बर को कांड संख्या 758/022 धारा 363,365,302,34आईपीसी के अंतर्गत बंगाल निवासी खुशी मजुमदार,विश्वजीत हलदार,अमित विश्वास, सुजीत घोष सहित चार लोग आरोपित करते हुए एफआई आर दर्ज कराई है।जिसके अंतर्गत गिरफ्तार कर बंगाल ले जाया जा रहा है।बताते चलें कि यह चारों पायल आर्केस्ट्रा चलाया करता था उसी आर्केस्ट्रा में नंदिता दास, एवं खुशी, नाम की युवती रहा करती थी। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग में नंदिता दास रोड़ा बनी हुई थी।देखा जाए तो नौतन थाना क्षेत्र के नौतन, बंका मोड़,गंगा मोड़,मठिया मोड़,सिसवा मोड,आदि स्थानों पर सैकड़ों आर्केस्ट्रा संचालक डेरा जमाए बैठे है और आर्केस्ट्रा के आड़ में अवैध धंधा भी हो रहा है जो जांच करने का विषय है।