बसंतपुर से पलायन कर रहे बंगाली मजदूरों को जाने से रोका

0
bangali majdur

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मिठाई की दुकान में काम करने वाले मजदूरों के पैदल ही घर जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने वापस लाया। सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के दालखोला के आसपास के गांवों के हैं। प्रशासनिक अफसरों को सूचना मिली थी कि कई मजदूर बैग व अन्य सामान के साथ पैदल मलमलिया चौक की तरफ जा रहे हैं। अभी वे जैसे ही भगवानपुर थाने की सीमा में दाखिल हुए अफसर पहुंच गये। पूछताछ शुरू हुई तो मजदूरों ने बताया कि उनके पास रुपए नहीं हैं। इसपर अफसरों ने बताया कि लॉकडाउन में आप जहां हैं वहीं सुरक्षित हैं। ऐसे में आपका पैदल जाना खतरे का संकेत है। उन्हें वापसी का निर्देश दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी मजदूर यहीं के एक मिठाई दुकान में काम करते हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद बीडीओ मो.आशिफ, सीओ मालती कुमारी व थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने मिठाई दुकानदार को बुलाया। अफसरों को दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि मजदूरों को जहां रखा गया है वहां खाने के सभी सामान उपलब्ध हैं बावजूद सभी मजदूर शनिवार की सुबह घर जाने की जिद्द करने लगे। कहा कि वे सभी अपने-अपने परिवार के लोगों के पास जाएंगे। उन्हें काफी समझाया गया लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। थक-हार कर उसने मजदूरों के बकाए दो हजार से तीन हजार के बीच देकर जाने को कह दिया। स्थिति स्पष्ट होने पर अफसरों ने मजदूरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में वे कहीं बाहर नहीं जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali