हार्ट एवं चेस्ट के गंभीर बीमारियों का बेहतर इलाज, अब सीवान में संभव

0

टी0बी0 एवं चेस्ट केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ

परवेज अख्तर, सीवान:- शहर में अब छाती हृदय संबंधित गंभीर बीमारिये का बेहतर ढंग से डाइग्नोस कर उनका समुचित इलाज हो सकेगा। खासकर टी0बी0 जैसी गंभीर बीमारी का बेहतर ढंग से इलाज होगा और बचाव की जानकारी भी दी जाएगी। इसके लिए दिल्ली के प्रसिद्ध जी बी पंत अस्पताल के एक्स रेजिडेन्ट डाक्टर आजाद आलम ने सीवान में अपनी सेवाएं प्रारंभ कर दी हैं। अस्पातल रोड में डा0 आजाद आलम के इमान टी0बी0 एंव चेस्ट केयर सेंटर का उदघाटन रविवार को शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग चिकित्सक डा0 इजराईल ने ईएनटी सर्जन डा0 शदाब के साथ किया। टीवी एवं चेस्ट केयर सेंटर के उदघाटन में शहर के चिकित्सक एवं गणमान्य लोग इस मौके पर डा इजराइल ने कहा कि आज के समय में जीवन शैली, खान पान विलासिता, पॉल्युसन के कारण हृदय छाती की समस्या आम लोगो में बढ रही है। ऐसे में समय से जांच और समुचित इलाज बेहद जरूरी है। उम्मीद है कि डा0 आजाद सीवान की ऐसे जरूरतमंद लोगो का इलाज बेहतर ढंग से कर सकेंगे। वहीं डा0 शदाब ने कहा कि खासकर हृदय व छाती की बीमारी का समय से और बेहतर इलाज न हो तो जीवन संकट में आ सकता है। खासकर टी0बी0 तो बडी समस्या बनती जा रही है। डा0 आजाद युवा है लेकिन अनुभव अच्छा है। ऐसे में डा0 आजाद अपने ज्ञान से बेहतर इलाज की सुविधा दे सकेंगे। इस मौके पर लायंस क्लब के धरम कुमार, कुमार गद्धर्व, अब्दुल हामीद, कबीर अहमद, डा0 ब्रजेस कुमार, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

टी0बी0 एवं चेस्ट केयर सेंटर