भगवानपुर: बाजार को सड़क किनारे से हटा कर सरकारी बाजार में लगाने के लिए सीओ ने किया प्रचार

0

सीओ के प्रचार से दुकानदारों में हड़कम्प

परवेज़ अख्तर/सिवान:अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज के निर्देश पर शुक्रवार को भगवानपुर सीओ युगेश दास ने एनएच 331 के किनारे से बाजार को हटाकर सरकारी बाजार की जमीन में लगाने के लिए प्रचार किया. उनके प्रचार करने से सड़क किनारे बाजार लगाने वाले फुटपाती दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को एसडीओ रामबाबू कुमार, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, बीडीओ डॉ.अभय कुमार ने संयुक्त रूप से सरकारी बाजार का निरीक्षण कर सीओ को बाजार लगाने का निर्देश दिया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीओ ने प्रचार के क्रम में बताया कि एनएच का चौड़ीकरण हो रहा है जिससे बड़े बड़े वाहनों का आवागमन होगा जिससे सड़क दुर्घटना होने की सम्भवना बनी रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे से बाजार को एक सप्ताह में हटाकर सरकारी बाजार में लगाना है.यदि कोई दुकानदार सड़क पर दुकान लगता है तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी.सीओ श्री दास ने बताया की बाजार की बेकार पड़ी भूमि का उपयोग के साथ लोगों की सुरक्षा भी होगी तथा सरकारी राजस्व की भी वसूली होगी.