परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट प्रखंड के हिलसड़ अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 15 छात्राओं में बुखार, खांसी, सर्दी, जुकाम की शिकायत होने पर उन्हें बुधवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डा. जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी छात्राओं का उपचार करते दवा तथा परामर्श दिए। उन्होंने बताया कि सभी छात्राएं वायरल फ्लू से पीड़ित हैं। किसी को हल्की बुखार, किसी को सिर दर्द, तो किसी में खांसी, सर्दी, जुकाम का असर था। सभी की जांच के बाद दवा देकर वार्डन नीपू कुमारी के साथ विद्यालय भेज दिया गया तथा वार्डन को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।
बीमार छात्राओं में हेना खातून, अंजली कुमारी, सकीना खातून, सबीना खातून, मनीषा खातून, नंदनी कुमारी, रजनी कुमारी, ऋतु कुमारी, रेशमा खातून, गूंजा कुमारी, आनंदनी कुमारी, नेहा कुमारी आदि शामिल हैं। वार्डन ने बताया कि विद्यालय से अस्पताल की दूरी करीब तीन किलोमीटर है। छात्राएं बीमार होती हैं तो उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि अगर चिकित्सक सप्ताह में एक बार भी विद्यालय का भ्रमण करते तो बालिकाओं की स्वास्थ्य की जांच हो जाती।