✍️परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव 31 मार्च को होना सुनिश्चित हुआ है। इन दोनों चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में प्रशासन जुट चुका है। इस संबंध में बीडीओ डा. कुंदन ने बताया कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 03 के चुनाव के लिए प्रखंड स्तर पर दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 03 के लिए एक मतदान केंद्र बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान केंद्र संख्या 78 बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ तथा दूसरा मतदान केंद्र संख्या 78 क मनरेगा भवन में स्थापित किया गया है। वहीं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए बूथ संख्या 78 सीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि सारण स्नातक निर्वाचन के लिए बूथ संख्या 78 पर 1001 मतदाता तथा 78 पर 998 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाता 1370 एवं महिला मतदाता 629 शामिल हैं। वहीं शिक्षक मतदाताओं की संख्या 137 है। इसमें पुरुष मतदाता 118 तथा महिला मतदाता 19 है।