परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कली टोला सुघरी गांव के कोचिंग में पढ़ने गई नाबालिग छात्रा के अपहरण के एक सप्ताह बाद पुलिस ने आरोपी गुरुजी के साथ थावे से बरामद किया. ज्ञात हो कि 23 जून को कोचिंग पढ़ने गई नाबालिक छात्रा को कोचिंग के शिक्षक गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के जलालपुर खुर्द गांव के चंद्रकांत तिवारी उर्फ सी के सुमन लेकर फरार हो गया था. जिसमें लड़की के पिता टुनटुन के आवेदन पर आठ लोगों के खिलाफ अपहरण करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
जिसमें पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी शिक्षक के पिता बबन तिवारी को गोपालगंज जिले के सिधवलिया जलालपुर खुर्द गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी, तथा अन्य आरोपी दीपक तिवारी, जलालपुर कला के मुकेश राय, बसंतपुर थाने के उसरी हरायपुर गांव के नीतीश कुमार, जलालपुर खुर्द के बबन तिवारी, फूलवन्ती देवी, लालदेव राय व मुकेश राय की पत्नी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
इसी क्रम में थानाध्यक्ष पंकज कुमार व एएसआई शशिभूषण कुमार सिंह ने गोपालगंज जिले के थावे में छापेमारी कर गुरुजी के साथ छात्रा को बरामद किया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बरामद लड़की को 164 के बयान के लिए सीवान कोर्ट भेजा दिया तथा गुरुजी को जेल भेजा गया. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले गुरुजी लोगों पर सामाज क्या विश्वास करेगा, यह एक प्रश्न बनता जा रहा है.