भगवानपुर हाट: सारीपट्टी में बन रहा भुवनेश्वर के लक्ष्मी सागर मंदिर के स्वरूप का पंडाल

0
pandal

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा के लिए भव्य पंडाल एवं विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाने का कार्य युद्ध स्तर से चल रहा है। इसी क्रम में प्रखंड के एनएच 331 स्थित सारीपट्टी में भुवनेश्वर के लक्ष्मी सागर मंदिर के स्वरूप का पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। पूजा समिति के अनुसार यहां 1963 से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। यहां बनने वाली मूर्ति व पंडाल को देखने के लिए क्षेत्र के सुदूर इलाकों से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पूजा की तैयारियों में नई पीढ़ी के युवक काफी उत्साह के साथ जुटे हुए हैं। सारीपट्टी में पंडाल निर्माता पंकज टेंट हाउस के संचालक अंगद चौरसिया द्वारा कोलकाता से कारीगरों को बुलाकर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस वर्ष पंडाल की ऊंचाई 80 फीट व चौड़ाई 45 फीट होगी। पंडाल के चारों तरफ बांस-बल्ले से घेराबंदी की जाएगी। इसके निर्माण में आठ सौ से अधिक बांस, दो हजार मीटर कपड़ा, एक हजार फीट लकड़ी के बीट का उपयोग किया जा रहा है। पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व सरपंच रघुवर पांडेय ने बताया कि पूर्वजों द्वारा शुरू की गई इस परंपरा को सभी ग्रामीण पूरी श्रद्धा से निभा रहे हैं। ग्रामीण ओम प्रकाश पांडेय, सुनील सिंह, आलोक कुमार ने बताया कि पूजा अवधि में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा का ख्याल रखने के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी। पूजा समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पंडाल निर्माण पर डेढ़ लाख रुपये का लागत होगा। वहीं पूजा में करीब पांच लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।