भगवानपुर हाट: सेवानिवृत्त फौजी की हत्या मामले का आरोपित गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर में एक सप्ताह पूर्व बकरी चोरी के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस दौरान चाकू लगने से सेवानिवृत्त फौजी इंद्रासन राय की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पुत्र सूर्य कुमार राय के फर्द बयान पर बलिराम राय, लक्ष्मण राय तथा कुंदन कुमार के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी कराई गई थी। प्राथमिकी के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार थे। प्रशिक्षु दारोगा चांदनी कुमारी ने गुरुवार की रात आरोपित लक्ष्मण राय को सारण के मांझी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रिश्तेदारी में छुपे होने की सूचना पर दलबल के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 25 नवंबर को बकरी चोरी के विवाद में सेवानिवृत्त फौजी इंद्रासन राय एवं उनके भतीजों में विवाद हो गया था। इस दौरान चाकू लगने से इंद्रासन राय घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सक द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में 26 नवंबर को उनकी मौत हो गई थी।