परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम तथा दूसरी किस्त की राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है। बीडीओ डा. कुंदन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत के 35 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए राशि दी गई थी। इसमें 17 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि तथा 18 लाभुकों को दूसरे किस्त की राशि दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी इन लाभुकों द्वारा प्राक्कलन के अनुरूप घर का निर्माण कार्य नहीं किया गया है।
इस कारण इन लाभुकों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर कर राशि की वसूली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसमें समय पर राशि वापस नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिन लाभुकों पर नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है उनमें बनसोही पंचायत के सरेया निवासी आलोक साह , साघर सुल्तानपुर की फातमा बेगम, मीरजुमला की बसंती देवी, कलावती देवी, बड़कागांव की पत्नी कलावती देवी, मोरा खास के कन्हैया राय सहित अन्य लाभुक शामिल हैं।