परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के उत्तरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के वार्ड छह में सरकारी जमीन पर बेढ़ी, पलानी, नाद, खूंटा, दुकान, मकान, शौचालय, नाला आदि बनाकर 24 लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। इसे अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए साघर सुल्तानपुर गांव के कोरानुद्दीन अहमद द्वारा दायर किए गए अतिक्रमण वाद पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश पर रविवार को सीओ रणधीर कुमार एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण खाली करने की कार्रवाई की तिथि निर्धारित की गई थी। सीओ ने मौजा साघर सुल्तानपुर के वार्ड संख्या छह के जैनब बीबी, वजीर मियां, भुवन मियां व डोमा साह के घर के सामने बिजली के पोल पर शनिवार को नोटिस चिपकाया था। घर टूटने से बेघर होने के भय से महिलाओं ने प्रशासन से घर को नहीं तोड़ने तथा उनलोगों द्वारा अतिक्रमण हटा लेने के लिए समय की मांग करने पर प्रशासन ने मानवता के आधार पर मकान तोड़ने की कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित जैनब बीबी ने बताया कि उसकी मां शायरा बीबी के नाम पर वर्ष 2004 में इंदिरा आवास योजना के तहत इसी जमीन पर मकान बना है, जो मात्र साढ़े आठ धुर में है। करीब उन्नीस वर्षों से इस मकान में अपने परिवार व बच्चों के साथ रह रही है। सरकार द्वारा सभी आरोपितों के यहां बिजली, शौचालय, नलजल का पानी मुहैया कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार से ग्रामीणों ने घर नहीं तोड़ने की फरियाद की। ग्रामीणों की तरफ से स्थानीय मुखिया सुभाष सिंह ने समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया। इसे लेकर ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन दिया। सीओ ने उन्हें निर्धारित अवधि में अतिक्रमण को हटा लेने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर मकान को तोड़कर सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई दुबारा की जाएगी। मौके पर पीएसआइ रवि कुमार, रजनी कुमारी, चांदनी कुमारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।