परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट टीबी उन्मूलन को ले सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। बीडीओ डा. कुंदन ने सोमवार को टीबी मुक्त पंचायत पहल योजना के तहत टीबी रोग से प्रभावित एक महिला को पौष्टिक आहार प्रदान किया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि टीबी मरीज को दवा के साथ-साथ भरपूर मात्रा में पौष्टिक आहार की भी आवश्यकता है। सरकार ने निश्चय किया है कि इस रोग से प्रभावित मरीजों को दवा मुफ्त में दिया जाएगा। इसके अलावा ऐसे मरीज को छह माह तक पौष्टिक आहार की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि उसे पौष्टिक आहार की कमी नहीं हो।
उन्होंने बताया कि महम्मदपुर पंचायत के रामपुरकोठी गांव की एक महिला मरीज सरोज देवी को चावल एक किलोग्राम, आटा पांच किलोग्राम, चना दाल एक किलोग्राम, सोयाबीन की बड़ी एक किलोग्राम, काला चना एक किलोग्राम, गुड़ एक किलोग्राम, मूंगफली 500 ग्राम, अरहर दाल 250 ग्राम, मसूर दाल 250 ग्राम प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि टीबी मरीज को छह माह तक यह मुहैया कराया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि टीबी का उन्मूलन करना है तो समाज को सामने आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह ठीक होने वाला रोग है। उन्होंने टीबी मरीज से किसी भी तरह का भेदभाव नहीं बरतने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमेंद्र कुमार सिंह, डा. स्मृति सुमन, स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप ठाकुर, प्रधान सहायक अंबुज कुमार श्रीवास्तव एवं विजय कुमार आदि उपस्थित थे।