परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के महम्मदा व विलासपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में 18 अक्टूबर को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को ले स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सजग है। इसको लेकर पंचायत सरकार भवन का रंग-रोगन व सफाई कार्य तेजी से चल रहा है। गुरुवार को बीडीओ डा. कुंदन एवं महम्मदा पंचायत की मुखिया नीपू देवी ने पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। बीडीओ ने पंचायत सरकार भवन परिसर की सफाई, कर्मियों के कार्यालय , सभागार, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत सरकार भवन महम्मदा में आयोजित जनसंवाद को ले पंचायत सचिव, विकास मित्र, किसान सलाहकार, राजस्व कर्मचारी को व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के जन संवाद कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने, आम लोगों की समस्या की समस्या की सुनवाई कर निदान करने, पंचायत के विकास पर चर्चा में भाग लेने के लिए आम लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। मुखिया नीपू देवी ने बताया कि जिलाधिकारी का महम्मदा पंचायत में जन संवाद का कार्यक्रम तय होने से पंचायत में खुशी है। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके स्तर से पंचायत में लोगों को सूचित करने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनसंवाद में करीब एक हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सी, पंखा, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी।