भगवानपुर हाट: बीडीओ ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन का लिया जायजा

0
nirikshan

शिक्षिका रिंकू कुमारी बिना किसी सूचना के गायब होने पर काटी हाजिरी

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को नवागत बीडीओ मुकेश कुमार यादव ने प्रखंड में संचालित हो रही दो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय में छात्राओं के नामांकन के भौतिक सत्यापन किया। बीडीओ सबसे पहले हिलसड़ मध्य विद्यालय परिसर में अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक रूप से निरीक्षण किया जहां वार्डन नीपू कुमारी ने नामांकन पंजी का सत्यापन कराया। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में कुल 62 बालिकाओं का नामांकन हुआ है, इसमें कक्षा छह में 32 , कक्षा सात में 29 तथा कक्षा आठ में एक नामांकन हुआ है। निरीक्षण के क्रम में मात्र 32 बालिकाएं उपस्थित थीं।

शिक्षिका रिंकू कुमारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गई। उनकी हाजिरी बीडीओ द्वारा काट दी गई। बीडीओ प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर के परिसर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुल 61 बालिकाओं का नामांकन हुआ पाया गया। इसमें कक्षा नौ में 20, कक्षा 10 में 31, कक्षा 11 में 11 तथा कक्षा 12 में चार बालिकाएं शामिल थीं। बीडीओ ने नामांकन का लक्ष्य पूरा हर हाल में करने का हिदायत दिया। उन्होंने विद्यालय के कीचन, शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई की जांच की। इस अवसर पर प्राचार्य लालबाबू कुमार, वार्डन अमृता कुमारी, पवन सिंह आदि उपस्थित थे।