परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा. रीता कुमारी ने शुक्रवार को नया प्राथमिक विद्यालय सोंधानी मीरा टोला और राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोंधानी बाजार का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने मध्याह्नन भोजन, बच्चे व शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लिया। बीईओ जब राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोंधानी बाजार पहुंची तो भवन के अभाव में बच्चों को खुले आसमान में पढ़ते देखा। बीईओ के विद्यालय पहुंचते ही सभी बच्चे खड़े होकर उनका अभिवादन किए एवं भवन निर्माण कराने की मांग की।
बच्चों ने कहा कि उन्हें गर्मी, बरसात एवं ठंड के मौसम में भवन के अभाव में खुले आसमान के नीचे पठन-पाठन करना पड़ता है। बीईओ ने इस पर पहल करने का आश्वासन दिया। बीईओ ने कहा कि यहां वास्तव में भवन निर्माण आवश्यक है। साथ ही विद्यालय परिसर में चारदीवारी भी आवश्यक है। कहा कि नया भवन निर्माण के लिए राशि आवंटन हेतु विभाग को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन समेत अन्य कार्य को ले शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे अन्य विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर शिक्षक आनंद प्रकाश पांडेय, महेश पंडित सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।