भगवानपुर हाट: अनियंत्रित पिकअप वैन की टक्कर से बाइक चालक की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नगवां गांव के समीप एनएच 331 पर रविवार को पिकअप वैन की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख जाम कर दिया तथा वाहन चालक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। मृतक की पहचान उसके जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार सारण के एकमा थाना क्षेत्र का भरोहरपुर निवासी राम दयाल सिंह के पुत्र शिवप्रकाश सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक शिवप्रकाश सिंह मलमलिया स्थित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कंपनी में कार्यरत था। स्थानीय लोगों के अनुसार वह बाइक से मलमलिया की ओर से नगवा गांव की ओर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। तभी भगवानपुर की ओर से मलमलिया की ओर तेज गति से जा रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर उसकी बाइक में धक्का मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने नगवां गांव के पास छपरा-मलमलिया पथ एनएच 331 जाम कर दिया तथा चालक के विरुद्ध कार्रवाई एवं मृतक के स्वजनों को मुआवजा की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि वाहन चालक तेज गति से वाहन चला रहे हैं जिससे आए दिन घटनाएं घट रही है। वहीं पुलिस वाहन चालकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस दौरान चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने चालक को गाड़ी समेत पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद करीब दो घंटा आवागमन बाधित रहा। मौके पर प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रवि कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा चालक को वाहन के साथ हिरासत में लेकर थाना लाया।

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के स्वजन से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं छपरा-मलमलिया मुख्य पथ पर नगवां में सड़क जाम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बड़े वाहन काफी देर तक सड़क पर खड़े होकर जाम हटने का इंतजार करते रहे। वहीं छोटे-छोटे वाहन रूट चेंज कर ग्रामीण क्षेत्रों के पगडंडी के रास्ते अपने गंतव्य स्थल पर जाते दिखे।