फुआ को लाने अपनी बाइक से जा रहा था भगवानपुर हाट
✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर लौवा प्राथमिक विद्यालय के समीप शुक्रवार को किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मैरी सुदामा निवासी काशीनाथ राय के पुत्र पप्पू कुमार राय के रूप में हुई है। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि मैरी सुदामा निवासी पप्पू कुमार की बहन की शादी 21 मई को निर्धारित है। पप्पू शुक्रवार को अपनी फुआ को लाने बाइक से भगवानपुर जा रहा था, तभी मोरा-भगवानपुर मुख्य मार्ग पर रामपुर लौवा प्राथमिक विद्यालय के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआइ रवि कुमार, एएसआइ शैलेश कुमार सिंह अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजन दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता काशीनाथ राय, चाचा सुरेंद्र राय व चचेरा भाई पंकज कुमार राय सहित अन्य ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। इस घटना के बाद स्वजनों के चीत्कार माहौल गमगीन हो गया। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।पप्पू की बहन की शादी 21 मई को निर्धारित थे। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। परिवार में शादी की खुशियां तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पप्पू कुमार राय की मौत से परिवार में गम का माहौल कायम हो गया। स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।पिता काशीनाथ राय, पत्नी आशा देवी, पुत्री खुशबू कुमारी, शिवानी कुमारी, सलोनी कुमारी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। ज्ञात हो कि मृतक को तीन पुत्री तथा एक पुत्र आयु कुमार है। पप्पू पानीपत में काम करता था। वह बहनी बहन की शादी में छुट्टी लेकर घर आया था।