खाद-बीज के दुकानों के भौतिक सत्यापन का निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें खेती के समय उर्वरकों की किल्लत व निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद-बीज बेंचे जाने के मुद्दे पर चर्चा की गई. बैठक में बीडीओ कुन्दन कुमार ने बीएओ विनय कुमार को एक सप्ताह में प्रखंड के सभी खाद-बीज के दुकानों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया. साथ हीं दुकानदारों के क्लोजिंग व ओपेनिंग बैलेंस की जांच करने तथा इसकी वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया.
उन्होंने खाद-बीज के निर्धारित रेट-लिस्ट को दुकानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित करने को कहा, ताकि आमलोगों को खाद-बीज के मूल्यों की जानकारी हो सके.दुकानदारों को पॉश मशीन से किसानों को खाद-बीज खरीदने पर रसीद देना है.उन्होंने इसकी जांच करने को भी कहा. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस का कोई भी दुकान नहीं चलेगा.पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया. मौके पर सीओ रणधीर कुमार, बीएओ विनय कुमार, भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडे, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लछनदेव पटेल, राजद के प्रखंड अध्यक्ष बंगाली प्रसाद आदि मौजूद रहे.