परवेज अख्तर/सिवान: गुरुवार को दो अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लिए हुए खूनी संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए. जिसमें सहसरांव गांव के गोविंद कुमार को पड़ोसी युवक ने धारदार हठियार से हमला कर घायल कर दिया. जिसमें गोविंद कुमार के हाथ की नस कट गयी. उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. संयोग रहा कि जिस वक्त पड़ोसियों ने हमला किया उस वक्त पुलिस दिवागस्त में जा रही थी. जिसे देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने दाब सहित हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गांव के ही बूटन महतो है. वहीं थाना क्षेत्र के मोरा गांव में आपसी विवाद को सुलझाने गए नबी हुसैन व गुड्डू हुसैन पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया. जिसमें दोनों लोग घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज सीएचसी में कराया गया. घायल गुड्डू हुसैन ने बताया कि मनान हुसैन, सद्दाम हुसैन व दिलशाद हुसैन अपने परिवार के साथ मारपीट कर रहे थे. तभी हमलोग बीच बचाव के लिए गए तो हमलोगों पर हमला बोल दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.