भगवानपुर हाट: जन सहयोग से शुरू हुई छठ घाट की सफाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित धमई नदी के तट पर अवस्थित छठ घाट एवं अर्घ्य देने के स्थल की सफाई शुक्रवार को स्थानीय लोगों द्वारा जनसहयोग से शुरू कर दी गई। यह घाट प्रखंड मुख्यालय का छठ घाट के रूप में जाना जाता है। इस घाट की सफाई के प्रति प्रशासन की उदासीनता साफ झलक रही है। इस स्थल पर करीब दो हजार से अधिक लोग छठ पूजा के अवसर पर जमा होते हैं। जिस स्थल पर छठ प्रतिमा अवस्थित है तथा धमई नदी में जिस मार्ग से जाकर छठ व्रती भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करते हैं उक्त सभी जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नदी के किनारे से बदबू उठ रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीण इस स्थल की सफाई के लिए प्रशासन से मांग किए थे, जब प्रशासन द्वारा इस ओर कदम नहीं उठाया गया तो काफी इंतजार करने के बाद ग्रामीण जनसहयाेग इस घाट की सफाई करना आरंभ कर दिए। इस कार्य क्रम में डा. उमाशंकर साहू, प्रदीप शर्मा, मुन्ना गुप्ता, ददन रावत, राजकिशोर महतो आदि द्वारा जन सहयोग से जेसीबी लगा साफ सफाई आरंभ कर दिया गया है। डा. उमाशंकर साहू ने प्रशासन पर इस घाट की सफाई नहीं कराने का आरोप लगाया है।