भगवानपुर हाट: निरोग रहने के लिए स्वच्छता अनिवार्य है : बीडीओ

0

बीडीओने किया कचरा प्रबंधन इकाई का उद्घाटन

परवेज अख्तर/सिवान: गंदगी बीमारी का मूल कारण है। निरोग रहने के लिए स्वच्छता अनिवार्य है। यह बात बीडीओ डा. कुंदन ने शुक्रवार को बलहा एराजी पंचायत के ग्राम मतनपुरा में वार्ड 13 में कचरा प्रबंधन इकाई के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि स्वच्छ समाज हो, कचरा का प्रबंधन हो। इसके लिए सरकार द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्राथमिकता के आधार पर सभी पंचायतों में कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण करा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मी प्रति दिन घर-घर जाएंगे। उन्हें अपने घरों का कचरा अवश्य दें। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों के साथ उत्तम व्यवहार करने का आग्रह भी किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि गिला एवं सूखा कचरा उठाव की व्यवस्था की बात बताई। इस अवसर बीडीओ व मुखिया पम्मी कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कचरा प्रबंधन इकाई का उद्घाटन किया तथा शिलापट्ट का अनावरण किया। इस मौके पर स्वच्छता कर्मियों को ई- रिक्शा, हाथ रिक्शा, दस्ताना, कैंप आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि करीब साढ़े सात लाख की लागत से बना यह यूनिट पंचायत को स्वच्छ रखने में कारगर साबित होगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, मुखिया सुभाष सिंह, मंटू द्विवेदी, जितेंद्र पासवान, विभाकर पांडेय, पवन सिंह सहित पंचायत के वार्ड सदस्य उपस्थित थे।