परवेज अख्तर/सिवान: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सीएमओ डा. आरएन मंडल ने बुधवार को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन का भीखमपुर एवं ब्रह्मस्थान गांव में निरीक्षण किया। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमेंद्र कुमार सिंह, डा. जितेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सीएमओ ने बताया कि भारत सरकार स्वास्थ्य सेवा के प्रति काफी सजग है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा पूरे देश स्तर पर विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा निकाल लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड वितरण, राष्ट्रीय यक्ष्मा निवारण कार्यक्रम, शुगर, बीपी, एनीमिया आदि के संचालन एवं सफलता का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य सेवा के बारे में पूछताछ की। इस अवसर पर जिला योजना समन्वयक इमामुल होदा, सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय , पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, एएनएम पुनीता सिन्हा, लिपिक अंबुज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।