परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मलमलिया चौक पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चल रहे सामुदायिक किचन का सोमवार को सीओ योगेश दास ने भ्रमण के दौरान निरीक्षण किया. उन्होंने किचन के रख रखाव तथा साफ सफाई का जायजा लिया. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को अपने हाथों से खाना भी खिलाया. ज्ञात हो कि कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन में वैसे जरुरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था सरकारी स्तर से की गई है, जिन्हें खाने की दिक्कत है.
विज्ञापन
गरीब, असहाय या यात्रा कर रहे लोग यहां आकर भोजन कर रहे हैं. राजकीय उच्च पथ-73 पर खुले इस प्रखंड स्तरीय किचन में लोगों को दो वक्त का खाना प्रत्येक दिन खिलाया जा रहा है. जिसमें चावल, दाल, सब्जी के साथ पापड़ भी है. इस अवसर पर सीआई जनार्दन राम, हल्का कर्मचारी आदि उपस्थित रहे.