✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट छठ पूजा ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है प्रशासन भी छठ व्रतियों की सुरक्षा के सक्रिय हो रहा है। इस क्रम में सीओ रणधीर कुमार ने मंगलवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान घाट की स्थिति, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई का जायजा लिया तथा कर्मियों व ग्रामीणों को सुझाव दिए। सीओ ने बताया कि सारीपट्टी गांव स्थित धमई नदी के किनारे अवस्थित छठ घाट का निरीक्षण किया गया है।
इसके अलावा गोपालपुर पंचायत के अरुआ मेला, पुरैनिया पोखरा छठ घाट, बलहा एराजी पंचायत के रामपुर लौवा गांव स्थित सरोवर के तट स्थित छठ घाट आदि जगहों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों एवं आम लोगों को पूजा के अवसर पर किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसकी जांच की जा रही है। जांच किए गए सभी छठ घाट सामान्य घाट के श्रेणी में हैं, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से सजग है।