✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बलहा एराजी पंचायत की मुखिया पम्मी कुमारी ने सोमवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता को आवेदन देकर अपने पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 116 दो माह से बंद रहने की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बंद पड़े केंद्र को संचालित कराने के लिए कई बार सीडीपीओ तथा महिला पर्यवेक्षिका से शिकायत की गई, लेकिन उक्त दोनों अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया।
मुखिया ने कहा है कि यह केंद्र बादरजमीं गांव में अवस्थित है। दो माह से बंद पड़े इस केंद्र की सभी गतिविधियां पूर्ण रूप से बाधित है। इस केंद्र के बच्चों को पोषाहार, गर्भवती महिलाओं को राशन तथा बच्चों का पठन-पाठन की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। उन्होंने केंद्र की सेविका पर लाभुकों का आहार का गबन करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है।