भगवानपुर हाट: खेढ़वा माई का वार्षिक पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0

खेढ़वा में तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ, सुरक्षा को ले दंडाधिकारी व सुरक्षा बल की तैनाती

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के खेढ़वा गांव स्थित खेढ़वा माई का वार्षिक पूजा शुक्रवार को शुरू हो गया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी के साथ ही तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ हो गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण मेले में दंडाधिकारी समेत काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। परंपरा के अनुसार सबसे पहले स्थानीय हरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, धु्रवनाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह एवं तारकेश्वर सिंह के स्वजनों द्वारा पूजा की जाती है तथा माता के दरबार में चढ़वा चढ़ाया जाता है। इसके बाद ही अन्य भक्तों के लिए दरबार खोला जाता है। मौसम खराब होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी रही। वैसे पूजा के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। मुखिया शकुंतला देवी ने बताया कि यह मेला करीब दो किलोमीटर के क्षेत्र में लगता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भक्तों द्वारा देवी के दरबार में काफी संख्या में पशु-पक्षियों की बली दी गई। इस स्थल की सबसे बड़ी बात है कि माता के दरबार में अनगिनत बलि चढ़ाने के बावजूद भी एक भी मक्खी नहीं देखी गई। वैसे माता के दरबार मे प्रसाद स्वरूप रोट, पूड़ी, पकवान, मिठाई, फल, अक्षत, सिंदूर चढ़ाने की परंपरा है। पूर्व मुखिया शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि इस दिन माता के दरबार में अवस्थित नीम के पेड़ की टहनी झुक जाती है। खेढवा माई के दरबार में सिवान समेत गोपालगंज, छपरा, मोतिहारी समेत अन्य जिलों से लोग पहुंचते हैं।मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले लगाए गए हैं।

साथ ही मेले में मिठाई, परचून, खिलौने, नर्सरी आदि की दुकानें से सजी हुईं थी जहां खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी।वहीं मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ रणधीर कुमार, राजस्व कर्मचारी राजपकूर मांझी, बसंतपुर थाना थाने की पुलसि, एएनएम रेंजू कुमारी सहित पुलिस बल कैंप किए हुए थे। मेले में शरारती तत्वों पर पुलिस तथा मेला समिति के सदस्यों की नजर थी। मेला के सफल आयोजन में मुखिया शकुंतला देवी, गुड्डू सिंह, प्रियेश सिंह, भिखारी सिंह, शशि सिंह, मुन्ना सिंह, राज कमल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।