भगवानपुर हाट: प्रखंड व अंचल कार्यालय में बिचौलियों की भूमिका में साइबर कैफे

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में कई साइबर कैफे प्रखंड व अंचल कार्यालय के बाबुओं तथा हल्का कर्मचारियों के लिए एजेंट का काम कर रहे हैं। वे निडरता पूर्वक इस कार्य को कर रहे हैं। आरटीपीसीआर में आवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र अगर निर्धारित समय पर बनाना है तो बिना साइबर कैफे संचालकों से मिले संभव नहीं है। इस कार्य से कैफे वालों को दोहरा लाभ हो रहा है। पहला तो कि उनके कैफे से आन लाइन कराने का शुल्क उन्हें मिलता है और दूसरा नाजायज कमाई से उन्हें भी कुछ मिल जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इससे पूर्व कई बार इन साइबर कैफे में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। सीओ रंधीर कुमार ने बताया कि किसी भी तरह के बिचौलियों की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय में बिचौलियों की भूमिका की गहनता पूर्वक जांच की थी। इसमें प्रभारी सीआइ जनार्दन राम एवं उनके दो एजेंटों को बिचौलिया की भूमिका में होने की बात सत्य पाए जाने पर उन्होंने प्रभारी सीआइ को निलंबित कर दिया तथा बिचौलिया का काम कर रहे उनके निजी एजेंट के विरुद्ध प्राथमिकी कराने का निर्देश सीओ को दिया गया था।