परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के जलपुरवा गांव में शुक्रवार की शाम मां जरती काली की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मां काली की पूजा अर्चना एवं दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मां के जयकार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। ग्रामीण सुमंत सिंह ने बताया कि मां जरती काली माई का स्थान नीची जमीन में हो गया था। इस कारण बरसात के दिनों में मंदिर के आसपास जल जमाव होने से पूजा अर्चना करने में श्रद्धालुओं काफी परेशानी होती थी। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से राशि इकट्ठा कर स्थान को ऊंचा कराया और मंदिर में मां जरती काली की पिंड की प्राण-प्रतिष्ठा कराने का निर्णय लिया।
इसको लेकर एक फरवरी से कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ आरंभ हुआ। दो फरवरी को मां की पूजा अर्चना की गई। इसके तीन फरवरी को मंदिर में मां जरती काली की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर 24 घंटे का अष्टयाम का भी आयोजन किया गया। अष्टयाम का समापन शनिवार को होने के बाद रामविवाह का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को हवन पूजा के साथ की जाएगी। इस मौके पर आचार्य हरेश्वर उपाध्याय शास्त्री, राजेश ओझा, अभिषेक बाबा, जलेश्वर ओझा, रामायण मिश्रा, रिंकू बाबा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।