परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डा. डी के राय ने शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र में बीज उत्पादन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी द्वारा केंद्र के विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। डा. राय ने केंद्र के बीज उत्पादन के अंतर्गत गेहूं, अरहर, सरसों, आलू, मोटे अनाज इत्यादि के प्रक्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं उन्होंने गुणवत्तापूर्ण बीज के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। क्षेत्र में लगे पोषण वाटिका, तकनीकी पार्क पौधाशाला एवं फसलों का भी निरीक्षण किया तथा संतोष व्यक्त किया। जलवायु अनुकूल लगाई गई फसल शून्य जोताई विधि से गेहू, चना, मसूर एवं तीसी एवं रेज बेड प्लांटर तकनीक द्वारा लगाई गई अरहर, आलू का निरीक्षण किए।
डा. रॉय ने मोटे अनाज एवं ढैंचा के बीज उत्पादन पर जोर देते हुए केंद्र को बीज उत्पादन में शामिल करने का सुझाव दिया। केंद्र के फसल उत्पादन वैज्ञानिक डा. हर्षा बी आर ने फसल उत्पादन के लिए प्रक्षेत्रों में लगे फसल, क्षेत्रफल प्रभेदों इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सारण जिले के एकमा एवं रिविलगंज प्रखंडों से आए 100 किसानों को भी उन्होंने संबोधित किया एवं गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक इंजीनियर कृष्णा बहादुर क्षेत्री, डा. नंदीशा सीवी, डा. जोना दाखो, सरिता कुमारी आदि उपस्थित थे ।