भगवानपुर हाट: प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सोनवर्षा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मशरूम पर आधारित तीन दिवसीय दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में स्पान मशरूम के प्रकार जैसे ओयस्टर, वाटन, दूधिया मशरूम के उत्पादन का गुर की जानकारी दी गई। इस क्रम में मशरूम के उत्पादन के लिए बैग बनाने, भूसा को उपचारित करने, खाद बनाने की विधि आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के समापन के बाद केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा कुमारी रंजन द्वारा प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर डा. रंजन ने बताया कि यह प्रशिक्षण बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ सार्थक होगा। प्रशिक्षण पाकर युवक-युवतियों मशरूम का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। मशरूम बिना खेत की खेती है जो महिला कृषकों को आमदनी बढ़ाने में वरदान साबित हो रहा है। प्रशिक्षण में 30 युवक-युवतियों ने भाग लिया। प्रशिक्षक वैज्ञानिक फसल सुरक्षा डा. नंदीशा सीवी ने मशरूम उत्पादन पर आधारित प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन एसआरएस शिवम चौबे ने किया। प्रशिक्षुओं में संजू देवी, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी, सविता देवी आदि शामिल थी ।