परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए कई दिनों से दर दर की भटक रहे हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय में निर्धारित केंद्र पिछले पांच दिनों से बंद है। ग्रामीण दूर दराज से तपती धूप में आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं और निराश होकर लौट जा रहे हैं जबकि आधार कार्ड वर्तमान में जीवन के सभी गति विधि के लिए अनिवार्य हो गया है। आधार कार्ड नहीं होने के कारण लोगों का कई अनिवार्य कार्य बाधित हो रहा है। शनिवार को आधार कार्ड बनवाने दूर-दूर से पहुंचे ग्रामीण संजय कुमार, ब्यास मियां, चुन्नू कुमार, नरेश सिंह, अजय प्रसाद आदि निराश हो लौटते देखे गए ।
इधर कई दिनों से आधार कार्ड नहीं बनने का कारण बताया जाता है कि प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड बनाने वाला एक निजी एजेंसी है जो केंद्र की संचालिका पुष्पा कुमारी का आइडी किसी कारण से बंद कर दिया है। केंद्र की संचालक पुष्पा कुमारी ने बताया कि कुछ कारणों से पटना से ही काम बंद कर दिया गया है। अगले आदेश तक कार्य बंद रहेगा। उन्होंने इसकी सूचना भी अपने कार्यालय के बाहर चिपका दी है। बीडीओ डा. कुंदन ने बताया कि तत्काल आधार कार्ड बनाने का कार्य बंद है। आदेश मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।