भगवानपुर हाट: बीडीओ व थानाध्यक्ष प्रयास से बाल विवाह होते-होते टली

0
baal vivah

भगवानपुर हाट अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज के निर्देश पर बीडीओ डा. कुंदन एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने क्षेत्र के राजापुर गांव पहुंच एक नाबालिग लड़की की शादी होने से रोक लगा दिया। बीडीओ ने बताया कि राजापुर निवासी एक व्यक्ति की पुत्री की शादी हसनपुरा थाना क्षेत्र के मंद्रौली निवासी फुलेना राम के पुत्र सोमनाथ के साथ होने जा रही थी, इसकी शिकायत गांव के लोगों द्वारा बाल विवाह रोकने के उद्देश्य से एसडीओ महाराजगंज के यहां की गई थी। एसडीओ कार्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में बीडीओ थानाध्यक्ष के साथ राजापुर गांव पहुंच नाबालिगके पिता को बाल विवाह करने से कानूनी अपराध में फंसने की जानकारी दी तथा लड़की के शारीरिक मानसिक विकास कम होने की बात बताई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ ने बताया कि लड़की के पिता गांव के ही एक युवक द्वारा उसकी पुत्री के साथ हमेशा छेड़खानी करने से ऊब चुका था और अपनी पुत्री की सुरक्षा के लिए नाबालिक अवस्था में शादी कर रहा था। लडकी के साथ छेड़खानी करने वाला युवक रितेश कुमार को शनिवार को ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अधिकारियों के समझाने पर नाबालिग लड़की के पिता ने अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर ऐसी गलती नही करने की बात कही। उसने अपनी पुत्री की शादी 18 वर्ष बाद करने का लिखित दिया। प्रशासन के इस पहल से समाज में बाल विवाह पर रोक लगाने के प्रति लोगों में जागरुकता आई है। बीडीओ ने कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध है। किसी भी अभिभावक को अपनी संतान की शादी कम उम्र में नहीं करना चाहिए।