केंद्रीय मंत्री के संभावित कार्यक्रम को ले प्रशासन ने लिया निर्णय
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र का सर्वाधिक व्यस्त रहने वाला मलमलिया चौक से अब दो दिन बाद प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा। यह बातें सीओ रणधीर कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि मलमलिया चौक पर एनएच 331 के किनारे 86 दुकानदारों द्वारा अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगा आवागमन को बाधित कर दिया गया है। रेलवे द्वारा मलमलिया में बनाए जा रहे ओवरब्रिज पर गार्डर लांचिंग कार्य में अतिक्रमण होने के कारण व्यवधान उत्पन्न होने की शिकायत रेलवे द्वारा डीएम से की गई थी तथा अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी। डीएम ने अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ को निर्देश दिया था। डीएम के निर्देश के आलोक में सीओ ने सभी 86 दुकानदारों को नोटिस देकर 24 घंटा में खाली करने का निर्देश देते हुए कहा था कि अगर 24 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन सात जून को अतिक्रमण हटाने का कार्य करेगी।
सीओ ने बताया कि अब सात जून के बदले नौ जून को अतिक्रमण हटाया जाएगा, क्योंकि सात जून को केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का कार्यक्रम सड़क मार्ग से मलमलिया स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित होने की सूचना है। उन्होंने कहा कि इसलिए विधि-व्यवस्था को ले अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम दो दिन बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के लिए दिन दो दर्जन महिला पुलिस बल, एक दर्जन पुरुष पुलिस बल के अलावा स्थानीय थाना प्रशासन की तैनाती की मांग की गई है। ज्ञात हो कि मलमलिया चौक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में गार्डर लांचिंग का काम चल रहा है। पिलर संख्या आठ एवं 9 अर्थात एक स्पेन पर काम बाकी है जिसे पूरा करने के लिए कार्य स्थल पर क्रेन आदि भारी मशीन की जरूरत है। यह सड़क के किनारे अतिक्रमण होने के कारण ले यह मशीन लाना संभव नहीं है। इसलिए गार्डर लांचिंग का कार्य बाधित है।