भगवानपुर हाट: पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आना होगा आगे : डा. प्रमेंद्र

0
paryavaran

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट निरोग समाज के लिए हर किसी को पर्यावरण का संरक्षक बनना होगा, पौधों, वनस्पतियों से प्रेम करना होगा, समाज का हर वर्ग तभी स्वस्थ रह सकता है जब शुद्ध पर्यावरण वायुमंडल में हो। यह बात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर में शुक्रवार को फलदार एवं इमारती लकड़ी का पौधारोपण के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी प्रति वर्ष कम से कम 10 पौधारोपण करें। इससे समाज में पौधारोपण के अभियान को बल मिलेगा। आने वाले दिनों में पौधा के कारण वातावरण शुद्ध होगा। जब शुद्ध हवा मिलना शुरू होगा तो बीमारी कम होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि पौधा हर स्थिति में दूसरे को सुखद लाभ पहुंचाता है। इस इस अवसर पर डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हर स्वास्थ्य कर्मी का परिवार गृहस्थ परिवार से आता है। हमें अपने परिवार के सहयोग से अपने निजी जमीन, सार्वजनिक जमीन, विद्यालय, अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण का सारथी बनने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी गौरव कुमार, बीके प्रसाद, उपेंद्र कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप ठाकुर, गोलू कुमार आदि उपस्थित थे। इस मौके पर आम, मोहगनी, कदम आदि के कई पौधे लगाए गए।