परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान पंचायत के ब्रह्मस्थान गांव में जन औषधि दुकान के लिए फर्जी लाइसेंस थमा एक युवक को ठगी का शिकार बनाया गया है। पीड़ित ब्रह्मस्थान गांव निवासी बिट्टू कुमार श्रीवास्तव है। पीड़ित बिट्टू कुमार ने बताया कि पटना के रहने वाला एक व्यक्ति ने उसे जन औषधि की दुकान के लिए लाइसेंस दिलाने के नाम पर मोटी रकम ले ली।
उस व्यक्ति द्वारा उसके नाम पर लाइसेंस भी बना कर दिया गया। बताया कि वही व्यक्ति दवा की आपूर्ति करता था। कुछ दिनों के बाद उसने आना जाना कम कर दिया । इसके बाद दवा के लिए हाजीपुर के थोक विक्रेता से संबंध स्थापित किया गया तो उसने लाइसेंस को फर्जी बता दवा आपूर्ति से इन्कार कर दिया। पीड़ित ने बताया कि फर्जी लाइसेंस होने के कारण काफी दिनों से दुकान बंद है इससे उन्हें करीब दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।