परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सारीपट्टी स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को वरीय शिक्षिका पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त शिक्षिका ज्ञांति कुमारी का विदाई दी गई। इस मौके पर उन्हें अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीष्मपुर के प्राचार्य मनोज कुमार शुक्ल ने कहा कि सरकारी सेवा से एक दिन सभी तरह के कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होना है। अपने कार्यकाल में जिस कर्मचारी ने उत्तम चरित्र एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए अपनी सेवा पूरी की है उन्हें समाज आदर देता है। उन्होंने कहा कि ज्ञांति कुमारी एक कुशल शिक्षिका रहकर अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा से किया है।
शिक्षिका पुष्पा कुमारी ने कहा कि ज्ञांति कुमारी जैसी शिक्षिका सभी को बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञांति कुमारी अनुशासित शिक्षिका के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। वे इस विद्यालय में वर्ष 2013 के अप्रैल माह में योगदान किया था और 31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत्त हो गईं। वे दया की प्रति मूर्ति व्यवहार कुशल, सहनशीलता तथा कर्तव्यपरायणता इनकी पहचान थी। सेवानिवृत शिक्षिका ज्ञांति कुमारी ने कहा कि विद्यालय को घर मंदिर समझ, बच्चों को पुष्प समझ काम किया है। उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने अंगवस्त्र, माला समेत अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक खलील मंसूरी, वीणा कुमारी, श्वेता कुमारी, सुनीता सिन्हा, कमलेश प्रसाद, अनिल कुमार झा, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।