परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चौरौली गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई थी। इस मामले में मृत ओमप्रकाश शर्मा की पत्नी भागमनी देवी ने थाने में आवेदन पर अपने पट्टीदार के आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि भागमनी देवी के आवेदन पर उसके पट्टीदार बलिराम शर्मा, उनकी पत्नी रमावती देवी, पुत्र क्रमशः अरुण शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा तथा अमरजीत शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।
भागमनी देवी ने आरोप लगाया है कि विवादित भूमि पर बलिराम शर्मा के स्वजन दीवार का प्लास्टर करा रहे थे जिसका विरोध करने मेरे पति गए तो उक्त लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की तथा मारपीट की। इससे बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें उपचार के लिए भगवानपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान उनकी रास्ते में मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं।