परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरजुमला गांव में बुधवार को पेड़ से लटका मिला युवक का शव मामले में मृतक के पिता सारण के अमनौर थाना के क्षेत्र के बलडीहा निवासी लाल मोहम्मद ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है। उसने मृतक की पत्नी आयशा खातून, सास व साली को नामजद तथा अन्य अज्ञात को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनका पुत्र पांच मार्च को अपने ससुराल महाराजगंज थाना क्षेत्र के चकमहम्मदा गया था जहां उसकी पत्नी, सास एवं साली से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान उसकी पत्नी, सास एवं साली ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी तथा साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को पड़ोसी मीरजुमला गांव में पाइप से बांधकर शव को पेड़ से लटका दिया।
पिता को सताने लगी बुढ़ापे की चिंता :
भगवानपुर हाट थाना परिसर में मृतक के पिता लाल मोहम्मद रोते हुए कहा रहे थे कि मेरा पुत्र सोहरद्दीन अली बुढ़ापे का सहारा था। अब किसके सहारे मेरी जिंदगी कटेगी। उन्होंने बताया कि पुत्र केरल में मजदूरी करता था और पूरे परिवार का खर्च चलाता था। उन्होंने कहा कि उसके पुत्र की हत्या उसकी पत्नी, सास एवं साली ने अन्य लोगों के साथ मिलकर कर दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।