परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के तीन गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में पन्द्रह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के हुलेसरा गांव में हुई मारपीट की घटना में नसीमा खातून के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उसने गांव के हीं मोहर्रम राय, अनवरी, सलमा व शारदा को आरोपित किया है। सरसैंया गांव में जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में विकास कुमार पासवान के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
इसमें उसने गांव के हीं शम्भू मांझी, मनिंदर मांझी, राजकुमार मांझी, सीता देवी, यशोदा देवी व रूबी देवी पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। वहीं खैरवां गांव के लालबहादुर राय के आवेदन पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। इसमें उसने दरोगा राय, रामबाबू राय, मुकेश राय, रंजीत राय, बहादुर राय व अन्य लोगों पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया गया है। इन मामलों में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।