परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी जफ्फर अली ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर गांव के सले आलम पर आपसी विवाद में राड से मारपीट करने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
		
उसने आराेप लगाया है कि गांव के एक व्यक्ति के दरवाजे पर बैठा था तभी सले आलम पहुंचकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													













