भगवानपुर हाट: सड़क जाम करने व पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 18 नामजद व करीब दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र कौड़ियां लिलही टोला में रोहित की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा एनएच 227 ए जाम कर प्रदर्शन करने एवं पुलिस के साथ बकझक व हमला करने के आरोप में थानाध्यक्ष के बयान पर थाना में प्राथमिकी की गई है। इसमें 18 लोगों को नामजद एवं करीब दो सौ अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि कौड़ियां टोले लिलही निवासी मुन्नी लाल महतो के पुत्र रोहित कुमार की पड़ोसियों से हुई पिटाई से मौत के बाद कुछ शरारती तत्वों ने साेमवार को कौड़ियां में एनएच 227 ए जाम कर आवागमन बाधित कर दिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जाम हटाने गई पुलिस पर सड़क जाम कर रही भीड़ ने हमला बोल दिया जिससे एसआइ रवि कुमार एवं एएसआइ शैलेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमला में अन्य कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को भी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में कमलेश कुमार, दीपक कुमार, जलेश्वर महतो, रामेश्वर साह, रवि कुमार, लवकुश कुमार तथा माला देवी सहित 18 लोगो को नामजद तथा करीब 200 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। इसमें महिला-पुरुष भी शामिल हैं।