परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बलहां अलिमर्दनपुर निवासी अब्दुल कलाम की पत्नी अमरीन निशा ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर गांव के ही शमसुल हक, असलम अली, अफजल अली तथा अलीवर अली पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
		
उसने आरोप लगाया है कि 23 अप्रैल को सभी लोग घर की सीढ़ी व चारदीवारी तोड़ रहे थे। मना करने पर उक्त लोगों ने मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट की। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














