- मामला रुपए लेकर दूसरे को जमीन रजिस्ट्री करने का
- पूछताछ करने पर रुपए हड़पने की नीयत से मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान: जमीन बेंचने के लिए अग्रिम रुपए लेकर दूसरे के हाथों जमीन बेच देने के मामले में पूछताछ करने पर जाति-सूचक शब्द कहकर गाली-गलौज करने व मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में थाना क्षेत्र के चक्रवृद्धि गांव के श्रीकांत शर्मा के आवेदन पर गुरुवार को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें रामपुर दर्जी टोला के मुबारक अली, साजिद हुसैन, बाबू अली, इम्तियाज अली तथा ब्रह्मस्थान के सद्दाम हुसैन को आरोपित किया गया है। सभी पर मारपीट करने तथा जातिसूचक गाली- गलौज करने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अपने आवेदन में श्री शर्मा ने कहा है कि जमीन बेचने के लिए नौ लाख अस्सी हजार रुपये ले लेने के बावजूद उस जमीन को दूसरे के हाथों बेच दिया गया है। इस मामले में पूछताछ करने पर अग्रिम राशि नौ लाख अस्सी हजार रुपए हड़पने की नीयत से उनके साथ मारपीट करने व जाति सूचक गाली-गलौज की गई। श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जमीन की कीमत तय होने के बाद बतौर कागजात अग्रिम राशि दी गई है। उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।