भगवानपुर हाट: रंगदारी नहीं देने पर दुकान में लगाई आग, 12 लाख की संपत्ति जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा बाजार स्थित एक किराना दुकानदार से एक बदमाश द्वारा पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई। दुकानदार द्वारा रंगदारी नहीं देने पर उक्त बदमाश द्वारा उसकी दुकान में आग लगा दी गई इससे दुकान में रखे 12 लाख से अधिक रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। इससे आक्रोशित दुकानदारों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया तथा पुलिस प्रशासन से आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। इस मामले में पीड़ित दुकानदार विवेक कुमार ने थाने में आवेदन देकर मोरा निवासी आलोक सिंह उर्फ ढाब सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित दुकानदारों को समझा-बुझाकर तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पीड़ित दुकानदार ने आवेदन में कहा है कि आरोपित आलोक सिंह उर्फ ढाब सिंह ने 26 अक्टूबर को पांच लाख रुपया रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहींं देने पर जान से मारने और दुकान में आग लगाने की धमकी दी थी। रंगदारी देने के लिए एक दिन का समय लिया था। इसी बीच 27 अक्टूबर को बाजार में काली पूजा के उपलक्ष्य में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम चल रहा था। उस वक्त आरोपित मेरे पास आकर हाथापाई की तथा दुकान में आग लगा दी। अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक दुकान में रखे करीब 12 लाख से अधिक के सामान जलकर राख हो गए। ज्ञात हो कि ढाब सिंह पूर्व में भी बाजार में मिठाई की दुकान में आग लगाने के मामले का आरोपित है तथा इसके विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में उसके विरुद्ध मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है। इस संबंध थानाध्यक्ष ने बताया की पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी कर आरोपित की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी की जा रही है।