परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हो गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रशिक्षण में बताए गए बातों का उपयोग करने का निर्देश दिया गया।
विज्ञापन
प्रशिक्षक केंद्र के पशुविज्ञान के वैज्ञानिक डा. प्रत्यूष कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन करने से किसान कम लागत में एक सफल बकरी व्यवसायी बन सकते हैं। मौके पर वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी, डा. नंदीशा सीधी, डा. हर्षा बीआर ने भी अपना विचार व्यक्त किया।