परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित रामपुर कोठी के अवकाश प्राप्त विज्ञान शिक्षक चन्द्रदेव प्रसाद के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. सदा जीवन उच्च विचार के जीता जागता वे प्रतिमूर्ति रहे. उन्होंने 96 वर्ष की अवस्था मे बुधवार को रात्रि आठ बजे अंतिम सांस ली.वे जिला स्कूल छपरा के छात्र रह कर मैट्रिक किया था. आजादी के लड़ाई में भी उन्होंने अपना योगदान दिया था.
वे सपनी सेवा सारण जिले के गोल्डिंगनज उच्च विद्यालय से शुरू किया. उसके बाद 1978 में वे ढोढ नाथ उच्च विद्यालय लहलादपुर में योगदान किया और वहीं से वर्ष 1997 में अवकाश ग्रहण किया.वे अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए है. उनके निधन पर स्थानीय लोगों ने शोक ब्यक्त किया है जिसमे कमल सोनी, कामेश्वर प्रसाद, त्रिलोकी सोनी, बलिष्ट प्रसाद, संतोष जी, अशोक प्रसाद, उमाशंकर साहू, बंटी कुमार, खुर्शीद आलम आदि प्रमुख है.