भगवानपुर हाट: हवाला कारोबार का मास्टर माइंड राजकुमार समेत चार गिरफ्तार

0

पुलिस के साथ मारपीट के आरोप में हुई गिरफ्तारी, थानाध्यक्ष सहित तीन एसआई जख्मी

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट थाने की टीम ने बुधवार की रात ब्रह्मस्थान गांव में छापेमारी कर हवाला कारोबार का मास्टर माइंड राजकुमार को उसके पिता मनिंद्र शर्मा, भाई राम कुमार तथा मां संगीता देवी को पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया तथा कागजी कार्रवाई के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया। वहीं आरोपितों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर स्वजनों ने हमला कर दिया जिससे थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया।ज्ञात हो कि हवाला कारोबार की लेनदेन के मामले की भनक लगने पर पुलिस द्वारा बीते जून माह में ब्रह्मस्थान गांव निवासी हरेंद्र सिंह के मकान में छापेमारी की गई थी। इसमें हवाला कारोबार से जुड़े तीन लोगों को पुलिस ने नकद रुपया, हथियार मोबाइल, सिम कार्ड, लैपटाप, स्वीप मशीन, आधार कार्ड सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

गिरफ्तार लोगों में गोपालगंज के मीरअलीपुर निवासी शेख कलीम, साधु चक निवासी राजेश कुमार तथा ब्रह्मस्थान निवासी मनु कुमार शामिल थे। इससे पूर्व में पुलिस छापेमारी कर एक आरोपित विश्वजीत कुमार जेल भेज चुकी है जबकि उसके बाद से ही हवाला का मास्टर माइंड ब्रह्मस्थान गांव निवासी राजकुमार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके घर छापेमारी के लिए गई थी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि राजकुमार अपने घर पर कुछ लोगों के साथ किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची। राजकुमार शर्मा अपने स्वजनों के साथ मिलकर पुलिस बल पर हमला कर दिया। इसमें थानाध्यक्ष सहित दो एसआइ घायल हो गए है। घायल पुलिस कर्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। घायलों में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआइ अनिल सिंह और एसआइ शैलेश सिंह शामिल हैं। थानाध्यक्ष के बयान पर चार नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध पर प्राथमिकी की गई है।